Message from Admin



Rahul Sharma

कभी कभी दुर्भाग्य से ऐसा क्षण आता है कि हम अपने परिवारजन से बिछुड़ जाते हैं। हमें अपने परिजन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता। परिजनों से बिछुड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- मानव तस्करी, आपसी रंजिश, किसी अन्य उद्देश्य से बच्चों का अपहरण, नासमझ बच्चों का खेलते-खेलते अभिभावकों की नजरों से ओझल हो जाना, किसी वयस्क के साथ रास्ते में चलते-चलते अनायास ही कोई सड़क दुर्घटना या हार्ट अटैक या किसी अन्य आकस्मिक घटना से मृत्यु हो जाना, लूट के उद्देश्य से हत्या हो जाना, किडनी तस्कर गिरोहों द्वारा अपहरण कर लिया जाना, विक्षिप्त या मंदबुद्धि का यूं ही चलते-चलते नासमझी में दूर हो जाना आदि। कारण जो भी हो, परन्तु यह निर्विवाद सत्य है कि बिछुड़ने की स्थिति में बिछुड़ा हुआ व्यक्ति और उसका परिवार दोनों ही भयंकर मानसिक संताप की स्थिति से गुजरते हैं और परिवार अपने परिजन से मिलने के लिए सर्वसंभव प्रयास करता है।

इस प्रकार देश में बहुत सारे व्यक्ति (चाहे बच्चे हों, किशोर हों, युवा हों या वृद्ध हों) प्रतिदिन लापता होते हैं। यदि अपराध की दुनिया पर विचार नहीं किया जाये, तो सामान्य रूप से लापता हुए अनेक व्यक्ति इसलिए नहीं मिल पाते क्योंकि वे ना जाने किन हालातों में लावारिस का जीवन जी रहे होते हैं या लावारिस लाश के रूप में मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। ये भी वास्तविक तथ्य है कि लापता व्यक्तियों की यह संख्या जितनी अधिक है, उसकी तुलना में देश की सड़कों पर घूम रहे लावारिस व्यक्तियों की संख्या भी कम नहीं है। बस अन्तर इतना है कि लापता व्यक्तियों के बारे में उनका परिवार सर्वसंभव प्रयास करता है और पुलिस थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराता है, जबकि लावारिस व्यक्तियों का कोई विवरण या कोई अभिलेख कहीं भी दर्ज नहीं होता।

इन्‍हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए परिवारों के प्रयासों को सहायता देने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके माध्‍यम से लापता व्यक्तियों को तकनीक के सहारे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बिछुड़े हुए व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को मिलाने हेतु सर्वसंभव सहायता प्रदान करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसी दिशा में हमारे द्वारा यह वेबसाइट तैयार की गई है।

Our Features

  • वेबसाइट पर दर्ज की जाने वाली प्रत्येक प्रविष्टि स्वतः ही वेबसाइट के फेसबुक पेज या ट्विटर पेज पर शेयर हो जाती है। इस प्रकार तकनीकी के रूप में सोशल मीडिया का उपयोग भी किया जा रहा है।
  • कोई भी नई प्रविष्टि दर्ज होने पर वेबसाइट अपने उपलब्ध डाटा से उस नई प्रविष्टि का स्वतः ही मिलान करती है। यह मिलान दर्ज किये जा रहे विवरण व फोटो मैचिंग के माध्यम से किया जाता है।
  • लापता या पाये हुए व्यक्ति की प्रविष्टि वेबसाइट पर कोई भी आम व्यक्ति कर सकता है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करके Volunteer बनना आवश्यक नहीं है। इस प्रकार वेबसाइट को सरल एवं सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया है। परन्‍तु कोई व्‍यक्ति बिना Volunteer बने हुए केवल एक ही प्रविष्टि दर्ज कर सकता है, जबकि Volunteer के रूप में रजिस्‍टर्ड होने के बाद अपने लॉगइन से कितनी भी प्रविष्टि दर्ज कर सकता है।
  • वेबसाइट पर दर्ज समस्त प्रविष्टियों की रिपोर्ट प्रत्येक आम व्यक्ति बिना रजिस्टर्ड हुए देख सकता है, Print ले सकता है एवं फेसबुक व ट्विटर पर शेयर कर सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध विभिन्न Search Options/ Filters का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधानुसार रिपोर्ट तैयार कर सकता है।
  • वेबसाइट के Quick Search Option के माध्यम से किसी लापता या पाये हुए व्यक्ति का केवल नाम, लिंग, आयुसीमा एवं फोटो दर्ज करके वेबसाइट में उपलब्ध डाटा से मिलान कर सकते हैं। लेकिन इस प्रकार दर्ज की गई प्रविष्टि वेबसाइट पर Save नहीं होती है। Save करने के लिए तो संबंधित Tab में जाकर प्रक्रियानुसार Save करना होता है। इस Quick Search Option का सर्वोत्तम उपयोग उस स्थिति में होता है, जब किसी लावारिस व्यक्ति के बारे में केवल यह जानकारी करनी हो कि यह वेबसाइट में उपलब्ध डाटा के अनुसार लापता की श्रेणी में है अथवा नहीं और उस समय उसकी पूर्ण प्रविष्टि दर्ज करने का पर्याप्त समय उपलब्ध ना हो।
  • किसी भी लापता व्यक्ति की प्रविष्टि में एम.पी.आर. नम्‍बर/ एफ.आई.आर. नम्बर लिखा जाना आवश्यक है। प्रारंभ में प्रविष्टि बिना एफ.आई.आर. नम्बर के भी Save हो सकेगी, परन्तु एक बार प्रविष्टि Save होने के बाद 10 दिवस की अवधि में उसमें एम.पी.आर. नम्‍बर/ एफ.आई.आर. नम्बर दर्ज किया जाना आवश्यक होगा, अन्यथा प्रविष्टि स्वतः ही Deactivate हो जायेगी। इस प्रकार लापता की कोई गलत प्रविष्टि भी वेबसाइट पर नहीं रह पायेगी और दूसरी ओर एफ.आई.आर. दर्ज कराने में लगने वाले न्यूनतम 3-4 दिन की अवधि में भी लापता व्यक्ति की तलाश वेबसाइट के माध्यम से जारी रह सकेगी।
Counter for tumblr